नई दिल्ली, अगस्त 5 -- Multibagger Stock: 5 साल में 10,000 प्रतिशत से अधिक का रिटर्न देने वाले स्टॉक एल्गोक्वांट फिनटेक लिमिटेड (Algoquant Fintech Ltd) ने एक बार फिर से बोनस शेयर (Bonus Share) देने का फैसला किया है। कंपनी इस बार एक शेयर पर 8 शेयर बोनस देने का फैसला किया है। कंपनी ने इस साल दूसरी बार एक्स-बोनस ट्रेड करने जा रही है। आइए डीटेल्स में जानते हैं इस कंपनी के विषय में ... यह भी पढ़ें- चर्चित कंपनी दे रही है 1 पर 1 शेयर बोनस, रिकॉर्ड डेट नजदीक1 शेयर पर 8 शेयर बोनस दे रही है कंपनी एक्सचेंज को दी जानकारी में एल्गोक्वांट फिनटेक लिमिटेड ने बताया है कि 2 रुपये के फेस वैल्यू वाले एक शेयर को दो हिस्सों में भी बांटने का ऐलान किया है। कंपनी के शेयरों की फेस वैल्यू इस स्टॉक स्प्लिट के बाद घटकर 1 रुपये प्रति शेयर हो जाएगा। कंपनी ने बताया है क...