नई दिल्ली, मई 6 -- स्मार्टफोन्स की दुनिया में रियलमी ने बड़ा धमाका किया है। कंपनी ने 10000mAh की बैटरी वाले अपने नए स्मार्टफोन से पर्दा उठाया है। यह रियलमी का एक कॉन्सेप्ट फोन है। फोन की टैगलाइन 'Power That Never Stops' है। यह फोन बैटरी के जल्दी खत्म होने और बार-बार चार्ज करने की टेंशन को दूर करेगा। पावरफुल बैटरी के बावजूद रियलमी ने इस कॉन्सेप्ट फोन के डिजाइन को काफी स्लीक और लाइटवेट रखा गया है। फोन 8.5mm की स्लिम प्रोफाइल वाला है। इसका वजन मात्र 200 ग्राम है। इस कॉन्सेप्ट फोन में अल्ट्रा-हाई सिलिकॉन-कॉन्टेंट एनोड बैटरी दी गई है।फोन में दुनिया का सबसे पतला ऐंड्रॉयड मेनबोर्ड इसमें 10 पर्सेंट सिलिकॉन रेशियो (स्मार्टफोन इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा) और 887Wh/L की एनर्जी डेंसिटी दी गई है। यह जबर्दस्त कॉम्बिनेशन लिथियम-आयन बैटरी परफॉर्मेंस के लिए...