नई दिल्ली, दिसम्बर 4 -- सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को अलग-अलग राज्यों में चल रहे मतदाता गहन पुनरीक्षण (SIR) में लगे बूथ लेवल ऑफिसर्स (BLOs) के तौर पर काम कर रहे कई पुरुषों और महिलाओं की मौत और आत्महत्या पर गंभीर चिंता जताई है। कोर्ट ने इसके साथ ही BLOs की दिक्कतों को कम करने के लिए कई निर्देश जारी किए हैं। चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (CJI) जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस जॉयमाल्या बागची की बेंच ने संबंधित राज्यों को SIR ड्यूटी के लिए अतिरिक्त स्टाफ तैनात करने का आदेश दिया ताकि SIR में लगे लोगों के काम के घंटे कम किए जा सकें और उन पर मानसिक बोझ खत्म किया जा सके। बेंच ने यह भी साफ किया कि अगर बूथ लेवल ऑफिसर्स किसी खास वजहों का हवाला देकर छुट्टी मांगते हैं, तो उस पर केस-टू-केस बेसिस पर विचार किया जाना चाहिए। सुनवाई के दौरान चीफ जस्टिस सूर्यकांत ने BLOs के...