देहरादून, नवम्बर 23 -- देहरादून में वकीलों की बेमियादी हड़ताल ने न्यायिक व्यवस्था को जकड़ दिया है। पिछले मंगलवार से जारी आंदोलन के चलते हर दिन 10 हजार से अधिक मुकदमों की सुनवाई रुक रही है। औसतन 200 जमीन रजिस्ट्रियां भी अटकी पड़ी हैं। इतना ही नहीं, शपथ-पत्र नहीं बन पाने से लोगों के प्रमाण-पत्र और आवेदन समेत तमाम जरूरी प्रक्रियाएं ठप हो गई हैं। बार एसोसिएशन के सचिव राजबीर सिंह बिष्ट के अनुसार, देहरादून की विभिन्न अदालतों में रोजाना दस हजार से अधिक छोटे-बड़े मामलों पर सुनवाई होती है। इसी तरह रोज लगभग 200 रजिस्ट्रियां और एक हजार से अधिक शपथ-पत्र तैयार होते हैं। हड़ताल के बाद से पांच दिनों में लगभग 40 हजार मुकदमों की सुनवाई रुकी, वहीं रजिस्ट्रियां बंद होने से सरकार के राजस्व पर सीधा असर पड़ रहा है। शपथ पत्र न बनने से आम लोग अपने रोजमर्रा के मह...