पलामू, अप्रैल 18 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। पलामू जिला के 10 हजार किसानों को खरीफ वर्ष 2025-26 में किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) का लाभ देने के लिए पलामू कृषि विभाग ने गुरुवार को बैठक कर लक्ष्य निर्धारित किया है। इसके लिए प्रखंड कृषि पदाधिकारी और जनसेवकों को लगाया गया है। पलामू जिला के मेदिनीनगर जिला कृषि कार्यालय में समीक्षा बैठक का आयोजन गुरुवार को जिला कृषि पदाधिकारी दीपक कुमार के अध्यक्षता में किया गया। बैठक के दौरान कृषि पदाधिकारी ने बताया कि पलामू जिला के इस खरीफ वर्ष में 10 हजार किसानों को केसीसी का लाभ देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसके लिए प्रखंड कृषि पदाधिकारी और जनसेवकों को प्रत्येक मंगलवार को प्रत्येक पंचायतों से शिविर लगाएंगे। जिले के सभी पंचायतों से प्रत्येक सप्ताह 40 केसीसी आवेदन पत्र सृजित करने का निर्देश दिया है। साथ...