रतलाम, जनवरी 12 -- मध्य प्रदेश के रतलाम शहर में देह व्यापार के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक दंपत्ति और एक बंगाली युवती को हिरासत में लिया है। यह कार्रवाई औद्योगिक क्षेत्र थाना पुलिस ने की है। यहां लंबे समय से अवैध गतिविधियां संचालित होने की सूचना मिल रही थी। पुलिस को मुखबिर से जानकारी मिली कि शहर के अलकापुरी क्षेत्र स्थित एक मकान में देह व्यापार का अड्डा चलाया जा रहा है। पुलिस ने तय समय पहुंचकर इसका भंडाफोड़ कर दिया है। देह व्यापार के खिलाफ कार्रवाई के लिए रतलाम सीएसपी सत्येंद्र घनघोरिया के निर्देशन में एक विशेष टीम गठित की गई। पुलिस ने रणनीति के तहत एक युवक को ग्राहक बनाकर मौके पर भेजा और पुलिस टीम ने तत्काल दबिश दी। दबिश के दौरान मौके से एक बंगाल की युवती और एक दंपत्ति को हिरासत में लिया गया, जो इस अनैतिक कार्य को संचालित कर...