रायपुर, अप्रैल 27 -- छत्तीसगढ़ के बीजापुर और तेलंगाना बॉर्डर के कर्रेगट्टा की पहाड़ियों में नक्सलियों के खिलाफ पिछले 5 दिन से सुरक्षाबलों का ऑपरेशन जारी है। भीषण गर्मी के बीच नक्सलियों के एक ठिकाने तक पहुंचने में सुरक्षा बल के जवान कामयाब हो गए। यहां नक्सलियों की मौजूदगी के निशान मिले हैं। गुफा में पानी की धार भी है। यहां 1000 से ज्यादा नक्सली रह सकते हैं। नक्सलियों ने सुरक्षा बल के पहुंचने से पहले ही अपना ठिकाना बदल लिया है। ऐसी आशंका है कि कुछ नक्सली रात का फायदा उठाकर भाग निकले होंगे। फोर्स का मूवमेंट अभी भी पहाड़ियों के नीचे जारी है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक इस गुफा में आराम से एक हजार से अधिक लोग कई दिनों तक पनाह ले सकते हैं। गुफा के अंदर पानी से लेकर आराम करने लायक भी सुविधा मौजूद है। गुफा के अंदर ही एक बहुत बड़ा मैदान जैसी जगह भी ह...