राजन शर्मा, अक्टूबर 7 -- दिल्ली पुलिस की पूर्वी जिला एंटी ऑटो थेफ्ट स्क्वायड (एएटीएस) टीम ने एक हजार से ज्यादा गाड़ियां चोरी करने के आरोप में मेरठ के कुख्यात वाहन चोर को गिरफ्तार किया है। आरोपी 27 वर्षीय साकिब उर्फ गुड्डू का गिरोह विशेष तरह के सॉफ्टवेयर की मदद से चंद ही मिनटों में नकली चाबी बनाकर किसी भी गाड़ी को चोरी कर लिया करते थे।एक करोड़ की तीन गाड़ियां बरामद पुलिस ने आरोपी के पास से एक करोड़ कीमत की तीन गाड़ियां (फॉरच्यूनर, इनोवा, किया और सेल्टोस) और विशेष तरह के सॉफ्टवेयर से लोड एक टैब बरामद किया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।पुलिस ने रखा था 25 हजार रुपये का इनाम मेरठ के नौचंदी थाने एरिया में हत्या के प्रयास समेत अन्य मामलों में साकिब की गिरफ्तारी पर पुलिस ने 25 हजार रुपये इनाम घोषित किया था। पुलिस को इसके साथी अजहरुद्दीन उर्...