नई दिल्ली, जुलाई 1 -- रेमंड रियल्टी के शेयर मंगलवार को BSE में 1005 रुपये पर लिस्ट हुए हैं। लिस्टिंग के ठीक बाद रेमंड रियल्टी के शेयर बीएसई में 5 पर्सेंट के अपर सर्किट के साथ 1055.20 रुपये पर पहुंच गए हैं। BSE पर कंपनी के शेयरों का डिस्कवर्ड प्राइस 1031.30 रुपये था। वहीं, NSE पर कंपनी के शेयर 1000 रुपये पर लिस्ट हुए हैं। एनएसई पर रेमंड रियल्टी के शेयरों का डिस्कवर्ड प्राइस 1039.30 रुपये था। रेमंड लिमिटेड से डीमर्जर के बाद रेमंड रियल्टी के शेयरों की लिस्टिंग हुई है। रेमंड लिमिटेड के शेयरों में भी मंगलवार को अच्छी तेजी देखने को मिल रही है। रेमंड लिमिटेड के शेयरधारकों को 1 पर 1 शेयरडीमर्जर की शर्तों के तहत रेमंड लिमिटेड के शेयरधारकों को प्रत्येक शेयर पर रेमंड रियल्टी का 1 शेयर मिला है, इससे निवेशकों का ग्रुप के रियल एस्टेट बिजनेस में सीधा एक...