नई दिल्ली, जनवरी 28 -- राजधानी में अवैध शराब की तस्करी के लिए अब नाबालिगों का इस्तेमाल किया जा रहा है। इसके लिए कुख्यात शराब तस्कर नाबालिगों को बकायदा वेतन पर रख रहे हैं। यह खुलासा बिंदापुर इलाके में अवैध शराब की तस्करी करने निकले एक नाबालिग ने पकड़े जाने के बाद पूछताछ में किया है।एक हजार रुपये की दिहाड़ी पर रखा पकड़े गए नाबालिग ने बताया कि कुख्यात शराब तस्कर सलमा ने उसे एक हजार रुपये प्रतिदिन के मेहनताने पर अवैध शराब बेचने के लिए रखा था। गिरोह में कई अन्य नाबालिगों के भी शामिल होने की बात सामने आई है। फिलहाल पुलिस ने केस दर्ज कर गिरोह की सरगना की तलाश शुरू कर दी है।पुलिस ने मौके से पकड़ा पुलिस अधिकारी ने बताया कि बिंदापुर थाने में तैनात कांस्टेबल देवीलाल बीट नंबर-7 में गश्त पर था। इसी दौरान एक शख्स ने उसे अवैध शराब की तस्करी की सूचना दी।...