नई दिल्ली, नवम्बर 26 -- ठंड के मौसम में आप सभी के पास एक शाल तो जरूर होना चाहिए। बहुत सी महिलाओं के पास शाल का कलेक्शन होता है। हालांकि, एक अच्छी क्वालिटी का शाल ढूंढना इतना आसान नहीं है, पर आज इन्हें ढूंढने में हम आपकी मदद करेंगे। यहां बजट फ्रेंडली शाल की वैरायटी उपलब्ध है, जिन्हें आप 1000 रुपए के अंदर ऑर्डर कर सकती हैं। इनकी फैब्रिक क्वालिटी भी कमाल की है, अगर आपको भी शाल लेना है, तो ये ऑप्शंस एक बार जरूर एक्सप्लोर करें। Weavers villa की इस शाल पर बने डिजिटल प्रिंट इसके आकर्षण में चार चांद लगा रहे हैं। इसकी फैब्रिक हल्की है, परंतु उतनी ही गर्म भी है। इसमें अलग-अलग डिजाइन ऑप्शंस उपलब्ध हैं, जिन पर 45% का ऑफ मिल रहा है। लंबे समय तक इस्तेमाल करना है, तो इन्हें ड्राई क्लीन करवाएं। Weavers villa की कश्मीरी शाल आप सभी को बेहद पसंद आएंगी। खासक...