नई दिल्ली, सितम्बर 14 -- कॉटन की हल्की और आरामदायक फैब्रिक सभी को पसंद आती है। इनका मुलायम टेक्सचर और हल्के कपड़े से बने आउटफिट बॉडी को गर्म दिनों में भी कंफर्टेबल रखते हैं। Amazon पर प्योर कॉटन कुर्ता सेट्स के कई आरामदायक विकल्प उपलब्ध हैं, जिन्हें आप डिस्काउंटेड प्राइस पर घर बैठे ऑर्डर कर सकते हैं। हालांकि, कॉटन फैब्रिक थोड़ी एक्सपेंसिव होती है, परंतु यहां आपको 1000 रुपए के अंदर कुर्ता सेट्स की वैरायटी उपलब्ध मिल जाएगी। फेस्टिव सीजन शुरू हो चुका है, तो इस बार त्योहार पर स्टाइल के साथ ही कंफर्ट को भी प्राथमिकता दें। प्योर कॉटन फैब्रिक से तैयार कुर्ता सेट्स ऑर्डर करें, आप चाहें तो इसे गिफ्ट भी कर सकती हैं। इस जयपुरी प्रिंटेड कुर्ता सेट की प्योर कॉटन फैब्रिक हल्की और मुलायम है। इसे फेस्टिवल्स पर कैरी करने के साथ ही ऑफिस वियर के तौर पर पहन ...