बदायूं, अक्टूबर 29 -- बदायूं। मेला ककोड़ा में इस बार पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए हैं। मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए एक हजार से अधिक पुलिसकर्मी तैनात किए जा रहे हैं, जो मेला क्षेत्र के हर हिस्से पर पैनी नज़र रखेंगे। सुरक्षा के लिए बरेली, पीलीभीत और शाहजहांपुर से फोस की मांग की गई है। मेले में भीड़ नियंत्रण से लेकर ट्रैफिक व्यवस्था तक, हर मोर्चे पर पुलिस की अलग-अलग टीमें तैनात रहेंगी। एसपी सिटी विजयेंद्र द्विवेदी ने बताया कि अशोक कुमार सिंह को सीओ मेला और राजेंद्र सिंह पुंडीर को प्रभारी निरीक्षक मेला ककोड़ा बनाया गया है। जिले के अलावा पीलीभीत, बरेली और शाहजहांपुर से भी भारी फोर्स मंगाई गई है। पुलिस ने मेला क्षेत्र को जोन और सेक्टर में बांटकर अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की जाएगी। हर...