गोरखपुर, जुलाई 9 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत स्वच्छ सर्वेक्षण-2025 का मूल्यांकन एक हजार नंबरों पर होगा। इसमें 100 नंबर नागरिकों के फीडबैक पर तय है। अधिक लोगों की सहभागिता के लिए पंचायत विभाग, शहरी क्षेत्र में विश्वविद्यालय और कालेजों में पढ़ रहे गांव के विद्यार्थियों से फीडबैक कराएगा। उप निदेशक पंचायत हिमांशु शेखर ठाकुर ने सभी कालेज के प्राचार्य से अपील की है कि वे विद्यार्थियों को प्रतिक्रिया देने के लिए प्रेरित करें। विभाग के कर्मचारी भी विश्वविद्यालय और कालेजों में जाकर विद्यार्थियों को जागरूक करेंगे। गोरखपुर मंडल में 20 जुलाई तक टीम के आने की उम्मीद है। पंचायतराज विभाग के मुताबिक यहां सर्वेक्षण के लिए सात टीम आएगी। प्रत्येक टीम में दो सदस्य है। गोरखपुर में आठ से नौ दिन में सर्वेक्षण का कार्य पूरा हो...