अहमदाबाद, जून 13 -- गुरुवार को अहमदाबाद एयरपोर्ट के पास एक प्लेन क्रैस हुआ। क्रैश में 265 लोगों की मौत हो गई। इस मामले में ताजा जानकारी सामने आई है। एक अधिकारी ने बताया कि विमान बिल्डिंग से टकराने के बाद ब्लास्ट हो गया और उसका तापमान बहुत ज्यादा था। एअर इंडिया के दुर्घटनाग्रस्त विमान के अंदर और आसपास का तापमान लगभग 1,000 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जिससे बचाव अभियान बेहद मुश्किल हो गया। यही वजह थी कि हादसे में एक शख्स के अलावा सबकी जान चली गई। अधिकारियों ने बताया कि हादसे वाली जगह पर मौजूद कुत्ते और पक्षी भी बच नहीं सके। दुर्घटनास्थल का दौरा करने वाले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी अधिकारियों की बात दोहराई। गृह मंत्री ने कहा कि विमान के अंदर 1.25 लाख लीटर ईंधन था। ब्लास्ट के बाद आसपास का तापमान 1000 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया था, इसल...