संभल, जुलाई 9 -- मीट की दुकान का लाइसेंस बनाकर देने के मामले में 1000 रुपये की रिश्वत लेने के मामले में जेल भेजे गए हजरतनगर गढी थाने के हेड मोहर्रिर के खिलाफ अब निलंबन की कार्रवाई शुरू हो गई है। थाना प्रभारी ने निलंबन की रिपोर्ट बनाकर एसपी दफ्तर भेज दी है। हजरतनगर गढ़ी क्षेत्र में सोमवार को एक बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया था। जिसमें 1000 रुपये की रिश्वत लेकर हेड मोहर्रिर शिव कुमार ने मीट की दुकान का फर्जी लाइसेंस तैयार कर दिया था। घटनाक्रम के अनुसार, सिरसी के चौधरियान निवासी जीशान अहमद की मोहल्ले में मीट की दुकान है। जीशान व इसके परिवार के लोगों खिलाफ पूर्व में कई मुकदमे दर्ज हैं। जब उसे दुकान के लाइसेंस के नवीनीकरण की जरूरत पड़ी, तो उसने शर्की मोहल्ला निवासी शमीम हैदर को 25 हजार रुपये देकर लाइसेंस बनवाने को कहा। शमीम ने थाना हजरतनगर गढ़ी के...