काशीपुर, सितम्बर 23 -- उत्तराखंड के काशीपुर में अल्ली खां एरिया में बिना अनुमति निकाले गए जुलूस निकालने को लेकर विवाद खत्म नहीं हो रहा है। बवालियों ने 'आई लव मोहम्मद' नारे के साथ जुलूस निकाला था, पुलिस वालों के साथ मारपीट की और पथराव किया। अगले दिन पुलिस टीम और नगर निगम ने बवाल वाले एरिया में अतिक्रमण के खिलाफ बुलडोजर ऐक्शन किया है। टीम ने अल्ली खां चौक के तीन तरफ दुकानों एवं मकानों के रूप में किए गए अतिक्रमण को ध्वस्त कर दिया। हालांकि कुछ लोगों ने इस कार्रवाई का विरोध भी किया। लेकिन भारी पुलिस फोर्स की मौजूदगी के चलते विरोध बेअसर रहा।धारा 163 लागू मोहल्ला अल्ली खां के प्रभावित क्षेत्रों में धारा-163 बीएनएसएस लागू कर दी है। एसडीएम अभय प्रताप सिंह ने सोमवार की शाम आदेश जारी करते हुए चुंगी तिराहा बांसफोड़ान से किला तिराहा, करबला एवं विजय नग...