देहरादून, मार्च 8 -- उत्तराखंड कर विभाग की सीआईयू टीम ने छापेमारी में 6.06 करोड़ की कर चोरी पकड़ी है। सड़क निर्माण जुड़ी पांच फर्मों पर छापे की यह कार्रवाई देर रात तक जारी रही। 13 टीमें में 34 अधिकारियों को शामिल किया गया था। टीम ने छापे के दौरान फर्मों के व्यापार स्थल से महत्वपूर्ण कागजात भी जब्त किए। राज्य कर विभाग को सूचना मिली थी कि कंपनियां बोगस बिल बनाकर सरकार को चूना लगा रही हैं। सीआईयू टीम पिछले दो महीनों से इन फर्मों की खरीद पर नजर बनाए हुए थी। जांच में पता चला कि इन फर्मों ने बिना किसी वास्तविक खरीद के आईटीसी का लाभ लेने के लिए बोगस फर्मों की एक चेन बनाई। इस चेन के माध्यम से आईटीसी का लाभ लेकर अपने माल एवं सेवाकर देयता का समायोजन किया जा रहा था। इन फर्मों के सप्लायर फर्मों की बैकवॉड चेन की जांच करने पर यह पाया गया कि ये सप्लायर ...