नई दिल्ली, जुलाई 9 -- समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश सरकार के वन महोत्सव अभियान के तहत इस साल 37 करोड़ पेड़ लगाने के दावे पर बुधवार को सवाल उठाते हुए इसे महज ''दिखावा'' बताया। पार्टी मुख्यालय में संवाददाताओं से अखिलेश ने कहा कि राज्य सरकार पिछले कई वर्षों में अब तक लगाए गए 200 करोड़ पेड़ों के आंकड़ों का हवाला तो देती है, लेकिन यह कभी स्पष्ट नहीं करती कि इतनी बड़ी संख्या में पेड़ों के लिए जमीन कहां आवंटित की गई है। उन्होंने पूछा कि इटावा में, हमने एक बार 1,000 एकड़ जमीन पर लगभग 1.3 लाख पेड़ लगाए थे। अगर यही अनुपात है तो 200 करोड़ पेड़ों के लिए जमीन कहां है? राज्य के अभियान 'एक पेड़ मां के नाम' पर कटाक्ष करते हुए यादव ने कहा कि यह प्रयास वास्तविक से ज्यादा प्रतीकात्मक लगता है। उन्होंने कहा कि इस सरकार ने पौधारोपण को ...