जहानाबाद, जनवरी 31 -- पहल कार्यक्रम अंतर्गत एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन जहानाबाद, हिंदुस्तान प्रतिनिधि। राष्ट्रीय यक्ष्मा उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत टीवी मुक्त पंचायत पहल कार्यक्रम की सफलता को लेकर जिला संचारी रोग पदाधिकारी की अध्यक्षता में सभी प्रखंड के मेडिकल ऑफिसर, बीएचएम, बीसीएम का प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। राज्य से आए मुख्य प्रशिक्षक डब्लूएचओ कंसल्टेंट डॉ रणवीर चौधरी के द्वारा निजी रेस्ट हउस में आयोजित कार्यक्रम में डीपीएम ,एपिडेमियोलॉजिस्ट, यूपीएचसी रामगढ़ एवं एरकी के प्रभारी, अन्य अधिकारी एवं एनटेप के कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया। सिविल सर्जन डा. देवेन्द्र प्रसाद ने कहा कि जिले के सभी क्षेत्रों में टीबी मरीजों की जांच अधिक से अधिक बढ़ाया जाना चाहिए तभी जिले के टीबी नोटिफिकेशन में वृद्धि होगी। डॉ बिनोद कुमार सिंह ने ...