नोएडा। हिन्दुस्तान, अगस्त 2 -- नोएडा पुलिस ने शहर के सेक्टर-65 में चल रहे फर्जी कॉल सेंटर का शुक्रवार को पर्दाफाश कर सरगना समेत 18 आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपी कंप्यूटर में आए वायरस को तकनीकी सहायता से दूर करने का झांसा देकर अमेरिकी नागरिकों को ठगते थे। उन्होंने एक हजार से अधिक लोगों से ठगी की। डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि बीते दिनों मिली सूचना के आधार पर जानकारी जुटाकर फेज-3 थाने की टीम और सीआरटी ने कॉल सेंटर पर छापेमारी की। उस समय आरोपी विदेशी नागरिकों के साथ ठगी कर रहे थे। मौके से गैंग के सरगना ध्रुव अरोड़ा, आकाश तिवारी, आकाश कुमार, तरुण कुमार, मयूर नायक, गुरविंदर सिंह, मयवो, सौरभ चंद्रा, प्रत्युमन शर्मा, गौरव जसरोटिया, कुनाल राजवंशी, दिव्यांश भडाला, अपूर्व सिंह, मोहम्मद फैजुल, अस्मीत सिंह, हरमन प्रीत सिंह, रितु राजपूत और स...