प्रयागराज, जनवरी 12 -- प्रयागराज। जिले के 100 परिषदीय स्कूलों में सात लाख से डिजिटल स्मार्ट क्लास लगेंगे। बेसिक शिक्षा अधिकारी अनिल कुमार और जिला समन्वयक समेकित शिक्षा विकास पांडेय ने सोशल एम्पावरमेंट एंड इकोनॉमिक डेवलपमेंट सोसाइटी (सीड्स) नई दिल्ली को स्कूलों की सूची भेजी है। प्रत्येक स्कूल में तकरीबन 71 हजार रुपये से स्मार्ट क्लास स्थापित की जाएगी। इसके माध्यम से बच्चे रोचक तरीके से पढ़ाई कर सकेंगे। सूची में कोरांव ब्लॉक के सर्वाधिक दस, प्रतापपुर व सैदाबाद के आठ-आठ, कौड़ीहार, शृंग्वेरपुर, बहरिया, धनुपुर, चाका, मांडा के सात-सात, उरुवा के छह, फूलपुर के पांच स्कूल शामिल हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...