धनबाद, सितम्बर 11 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता। धनबाद के 100 सरकारी मध्य और उच्च विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को आईसीटी (इंफोर्मेशन एंड कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी) और स्मार्ट क्लास की सुविधा मिलेगी। जिला शिक्षा पदाधिकारी सह जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को स्कूलों के चयन की जिम्मेदारी सौंपी गई है। डीसी ने पिछले दिनों हुई समीक्षा बैठक में निर्देश दिया कि जिला स्तर पर 100 वैसे मध्य व उच्च विद्यालयों का चयन करें, जहां आईसीटी व स्मार्ट क्लास की सुविधा नहीं है, लेकिन अतिरिक्त वर्गकक्ष, पर्याप्त संख्या में बच्चे उपलब्ध हों। भौतिक जांच कर अनुदेशक के साथ सूची उपलब्ध कराएं, ताकि आईसीटी व स्मार्ट क्लास लगाने के लिए जिला स्तर पर प्रयास किया जा सके। बताते चलें कि वर्तमान में धनबाद के 337 स्कूलों में आईसीटी व स्मार्ट क्लास की सुविधा है। वहीं विभाग के अभियंताओं को...