जामताड़ा, मई 3 -- 100 से 150 विद्यार्थी नहीं दे पाएं एमडीसी -2 का एक्सटर्नल एग्जाम जामताड़ा,प्रतिनिधि। सत्र 2023-27 सेमेस्टर - 02 के विद्यार्थियों का एमडीसी -2 का एक्सटर्नल एग्जाम लगभग 100 से 150 के बीच विद्यार्थियों का रूटीन में त्रुटि के कारण बस छूट गया है। इस संबंध में अभाविप नगर ईकाई के नगर मंत्री प्रकाश यादव के नेतृत्व में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो कौशल से मिलकर परीक्षा नियंत्रक एवं प्राचार्य के नाम पत्र लिखकर दोबारा परीक्षा का तिथि निर्धारित करने का मांग किया है। मौके पर विश्वविद्यालय संयोजक आकाश साव, जिला संयोजक चंदन रजक, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य निर्भय मंडल, कॉलेज मंत्री सोनू कर्मकार, राजू मंडल, राजू पांडेय, आस्था बाउरी, सलिता मुर्मू, कनक राव, सिकंदर ठाकुर आदि छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। फोटो जामताड़ा 06: शुक्रवार को जामताड़ा मह...