मेरठ, दिसम्बर 17 -- पर्सनल लोन दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को मंगलवार को गाजियाबाद और दिल्ली से गिरफ्तार किया गया। नोएडा में एडिशनल डीसीपी साइबर शैव्या गोयल ने बताया आरोपी डाटा हासिल कर व्हाट्सऐप और टेलीग्राम पर ग्रुप बनाकर लोगों को मैसेज और कॉल कर घर बैठे पर्सनल लोन दिलाने का झांसा देकर ठगी कर रहे थे। टीम ने गोंडा निवासी हिमांशु दुबे और मेरठ निवासी हिमांशु को दबोच लिया। दोनों 100 से अधिक लोगों के साथ ठगी की है। दूसरे के नाम पर सिम खरीदते थे। उसी नंबर से लोगों को कॉल और मैसेज किया जाता था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...