गोरखपुर, जून 22 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। कैंट के सिंघड़िया इलाके में फर्जी ट्रेडिंग कंपनी खोलकर करोड़ों रुपये की जालसाजी का मामला सामने आया है। आरोप है कि करीब 100 लोगों से रुपये लेने के बाद कंपनी मालिक ऑफिस बंद कर फरार हो गया है। ठगी का अहसास होने के बाद पीड़ितों ने एसपी सिटी से गुहार लगाई। एसपी सिटी के निर्देश पर कैंट पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी के मुताबिक, सिंघड़िया इलाके के श्रीराम सिटी में आरोपी युवक ने एक ऑफिस खोला था। वहीं, सिंघड़िया गैस गोदाम गली में एक शोरूम भी था। पीड़ित राम सिंह बेदी ने आरोप लगाया कि जुलाई 2024 में इस व्यक्ति ने यहां कंपनी शुरू की। उसने ट्रेडिंग में 15 प्रतिशत हर महीने रिटर्न का लालच दिया था। साथ ही 13.5 महीने में रुपये डबल होने की बात कही थी। शुरू के दो-तीन महीने उसने भरोसा जीतने के लिए रुपये भ...