नई दिल्ली, जुलाई 7 -- अगर आप ITI पास हैं और एक अच्छी सरकारी नौकरी की तलाश में हैं, तो ECIL की ये भर्ती आपके लिए एक बेहतरीन मौका बन सकती है। इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड यानी ECIL ने 125 सीनियर आर्टिसन पदों के लिए वैकेंसी निकाली है। आवेदन प्रक्रिया 26 जून 2025 से शुरू हो चुकी है और अंतिम तारीख 10 जुलाई 2025 दोपहर 2 बजे तक तय की गई है।इन पदों पर हैं नियुक्तियां इस भर्ती के तहत इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक, इलेक्ट्रीशियन और फिटर ट्रेड में नियुक्तियां की जाएंगी। कैटेगरी-1 में 50 पद इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक के हैं, जबकि 30 इलेक्ट्रीशियन और 40 फिटर के लिए हैं। वहीं कैटेगरी-2 में 5 पदों पर भर्ती की जाएगी। उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से दो वर्षीय ITI कोर्स पास किया होना चाहिए। आयु सीमा अधिकतम 30 वर्ष निर्धारित की गई है, हालांकि...