नई दिल्ली, नवम्बर 25 -- कैसा हो अगर आप अपनी मेहनत की कमाई से अपना पसंदीदा फोन खरीदें और वो कुछ दिन चलने के बाद अचानक बंद हो जाए? सुनने में यह अजीब लगता है कि सहारनपुर के कई लोगों के साथ ऐसा हो गया है। दरअसल, उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक ही मोबाइल स्टोर से खरीदे गए 100 से ज्यादा फोन अचानक बंद हो गए। पीड़ितों ने बताया कि फोन अचानक से रीसेट हो गए, स्क्रीन फ्रीज हो गई और उनका सारा डेटा उड़ गया और फिर वे इस्तेमाल करने लायक नहीं रहे। लेकिन अचानक एकसाथ कैसे बंद हो गए इतने सारे फोन, वजह जानकर आप भी दंग रह जाएंगे। चलिए बताते हैं क्या है पूरा मामला...फ्रीज हो गई स्क्रीन, उड़ गया सारा डेटा मनी कंट्रोल की रिपोर्ट के अनुसार, प्रभावित खरीदारों के मुताबिक, डिवाइस 10-15 दिनों तक नॉर्मल काम करते रहे, फिर 'Hello' स्टार्टअप स्क्...