धनबाद, जून 27 -- धनबाद अनुकंपा मामले में बीसीसीएल आज 100 से ज्यादा आश्रितों को नौकरी देगी। आश्रितों के नियोजन संबंधी मामले का गुरुवार देर शाम तक निपटारे का काम चलता रहा है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि 127 आश्रितों को नियुक्त पत्र दिया सकता है। इसके लिए कोयलानगर में कार्यक्रम आयोजित किया गया है। सीएमडी सहित सभी निदेशक रहेंगे। बीसीसीएल के विभिन्न एरिया के वैसे कर्मियों के आश्रितों को नौकरी मिलेगी, जिनकी सेवाकाल में मृत्यु हो गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...