भागलपुर, जनवरी 29 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। विभिन्न शिवालयों में महाशिवरात्रि की तैयारी शुरू हो गयी है। इस बार भव्य तरीके से बारात निकाली जायेगी। बारातियों के स्वागत में भोज का आयोजन होगा। इसके साथ मंदिर का आकर्षक रूप से सजावट की जाएगी। इस कारण बाजार भी गुलजार रहेगा। आर्थिक मामलों के जानकार सीए प्रदीप कुमार झुनझुनवाला ने बताया कि महाशिवरात्रि भागलपुर में भव्य तरीके से होती है। सैकड़ों जगहों पर बारात निकाली जाती है और अधिकांश जगहों पर भोज का आयोजन होता है। इसके साथ मंदिर का सजावट भी भव्य होती है। इस कारण महाशिवरात्रि में दस करोड़ से अधिक रुपये खर्च होने की संभवना है। इस दिन शिवालयों की सजावट, पूजन-सामग्री, भोज, बारात, झांकी, दूध-दही, मिठाई आदि में दस करोड़ से अधिक रुपये खर्च होने की संभावना है। उधर एक दिल समिति की ओर से महाशिवरात्रि पर भ...