गोरखपुर, अप्रैल 10 -- गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। गोरखपुर विकास प्राधिकरण ने अपनी खोराबार टॉउनशिप एवं मेडिसिटी, ग्रीनवुड, गोरक्ष एन्क्लेव समेत कई परियोजनाओं में खाली पड़ी संपत्तियों का लॉटरी के जरिए बुधवार को आवंटन किया। इस दौरान 100 से अधिक लोगों के आशियाने का सपना साकार हुआ। वहीं, कुछ निराश भी हुए। खोराबार टॉउनशिप एंड मेटिसिटी योजना में एलआइजी वन बीएचके के 32 फ्लैट, मिनी एमआइजी टू बीएचके के 08 फ्लैट, एमआइजी थ्री बीएचके श्रेणी के 47 फ्लैट, ग्रीनवुड अपार्टमेंट योजना में थ्री बीएचके के 05 फ्लैट और फोर बीएचके के 03 फ्लैट का आवंटन हुआ। इसी तरह गोरक्ष एन्क्लेव योजना में थ्री बीएचके और टू बीएचके के 01-01 फ्लैट, लेक व्यू अपार्टमेंट योजना में थ्री बीएचके श्रेणी के 01 फ्लैट, लोहिया एन्क्लेव फेज-प्रथम में एमआइजी थ्री बीएचके के 01 फ्लैट, लोहिया एन्क्...