गोरखपुर, जून 4 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में एमबीबीएस और बीएससी-बीएड पाठ्यक्रम की शुरुआत 100-100 सीटों पर प्रवेश के साथ होगी। बीडीएस और नर्सिंग पाठ्यक्रम का संचालन भी जल्द शुरू किया जाएगा। नए सत्र में माइनर कोर्स का संचालन भी शुरू हो जाएगा। कुलपति प्रो. जेपी सैनी की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई विद्या परिषद की बैठक में विचार-विमर्श के बाद स्वीकृति प्रदान कर दी गई। इसके अलावा भी कई अहम निर्णय लिए गए। विद्या परिषद ने विश्वविद्यालय में स्कूल ऑफ मेडिकल साइंस एंड टेक्नोलॉजी को मंजूरी प्रदान की। एमबीबीएस का पाठ्यक्रम सत्र 2026-2027 से शुरू करने पर सहमति बनी। यह भी तय हुआ कि बीडीएस, बीएससी नर्सिंग, बीबीए हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन जैसे पाठ्यक्रमों का संचालन भी किया जाए। इसके लिए नियामक संस्था को आवेदन के ...