गिरडीह, सितम्बर 20 -- गिरिडीह। 100 सीएफटी अवैध बालू लोड बिना नंबर के एक ट्रैक्टर को पकड़ा गया है। जिला खनन कार्यालय में खान निरीक्षक के पद पर पदस्थापित विश्वनाथ उरांव ने शुक्रवार दोपहर को अवैध बालू खनन, परिवहन एवं भण्डारण के विरूद्ध चलाये गये छापामारी अभियान के दौरान गिरिडीह-डुमरी मुख्य पथ पर गिरिडीह स्टेडियम के पास से पकड़ा है। इस संबंध में मुफस्सिल थाना में खान निरीक्षक विश्वनाथ उरांव की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। प्राथमिकी अवैध खनिज उत्खनन व परिवहन कार्य में संलिप्त पकड़े गये ट्रैक्टर के मालिक व चालक को अभियुक्त बनाया गया है। प्रथमिकी में कहा गया है कि गिरिडीह स्टेडियम के पास बालू लोड ट्रैक्टर को आता देख उसे रोकने का इशारा किया गया पर ट्रैक्टर चालक जांच टीम को देख गाडी रोक कर भागने लगा। चालक को पकड़ने का प्रयास किया गया परंत...