मुख्य संवाददाता, नवम्बर 1 -- यूपी के बरेली में लगने वाले कार्तिक मेला श्री रामगंगा चौबारी का रविवार शाम चार बजे हवन-पूजन के साथ शुभारंभ होगा। झूले, दुकानें, नखासा सजना शुरू हो गया है। आठ नवंबर तक चलने वाले मेले में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। कानून व्यवस्था के लिए एसपी सिटी मानुष पारीक को नोडल अफसर बनाया गया है। चौबारी मेला इस बार अपनी स्थापना के सौ वर्ष पूरे करने जा रहा है। मेले का रविवार चार बजे हवन-पूजन के साथ शुभारंभ होगा। केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद, पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह, वन मंत्री डॉ. अरुण, सांसद छत्रपाल गंगवार, मेयर डॉ. उमेश गौतम, जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल, बिथरी विधायक डॉ. राघवेंद्र शर्मा, कैंट विधायक संजीव अग्रवाल, मीरगंज विधायक डॉ. डीसी वर्मा, फरीदपुर विधायक डॉ. श्याम बिहारी लाल, नवाबगंज के विधायक डॉ. एमपी आर्य...