रुद्रपुर, अगस्त 5 -- रुद्रपुर, संवाददाता। सिडकुल की एक कंपनी से निकाले गए श्रमिकों का प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को नगर निगम पहुंचा और मेयर विकास शर्मा से मुलाकात कर अपनी समस्या साझा की। श्रमिकों ने कंपनी प्रबंधन पर श्रम कानूनों के उल्लंघन और श्रमिकों के शोषण का आरोप लगाया। नगर निगम पहुंचे प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि वह सिडकुल के सेक्टर 11 में स्थित एक कंपनी में कार्यरत थे। वर्ष 2017 में कंपनी के बंद होने के बाद उसका अधिग्रहण एक दूसरी कंपनी ने किया था। इसमें सभी पूर्व श्रमिकों को कार्य पर बनाए रखने का आश्वासन दिया गया था। कंपनी में वर्षों से मेंटेनेंस का कार्य चल रहा था। अब जब प्लांट दोबारा शुरू हो चुका है, प्रबंधन पुराने करीब 100 श्रमिकों को दरकिनार कर नए श्रमिकों की भर्ती कर रहा है। श्रम विभाग में शिकायत के बावजूद कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। रोजग...