फिरोजाबाद, अगस्त 20 -- फिरोजाबाद स्वशासीय राज्य चिकित्सा महाविद्यालय से संबंधित सौ शैय्या अस्पताल में भर्ती नवजातों की सुरक्षा की पोल बुधवार को खुल गई। जब दीवार का टाइल्स गिरने से नवजात शिशु घायल हो गया। अस्पताल प्रशासन की लापरवाही का आलम यह है कि टाइल्स गिरने से गंभीर रूप से घायल नवजात चिकित्सकों ने उसे कोई उपचार नहीं दिया। नवजात की जान बचाने के लिए माता-पिता उसे प्राइवेट में उपचा के लिए ले गए। सौ सैया अस्पताल में मंगलवार की रात थाना उत्तर के इंदिरा नगर गली नंबर 1 निवासी शबनम पत्नी दीपक अपने 14 दिन के मासूम पुत्र को उपचार के लिए लाए थे। उसे उल्टी दस्त हो गए थे। जहां चिकित्सक ने उसे देखने के बाद बरामदे में बैठने के लिए कहा। अचानक दीवार से टाइल्स टूटकर उस मासूम बालक के पेट पर गिर पड़ा। जिससे मासूम बालक लहू लुहान हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान ...