हजारीबाग, फरवरी 1 -- बड़कागांव, प्रतिनिधि। पंकरी बारवाडीह कोल माइनिंग प्रोजेक्ट पीबी -सीएमपी ने 100वीं माइन,पिट सुरक्षा समिति की बैठक सफलतापूर्वक संपन्न हो गई। अध्यक्षता फैज तैय्यब, परियोजना प्रमुख पीबी-सीएमपी ने की। बैठक में एनटीपीसी त्रिवेणी सैनीक माइनिंग प्राइवेट लिमिटेड के वरिष्ठ अधिकारियों व प्रतिनिधियों ने भाग लिया। बैठक के दौरान सुरक्षा समिति की पहली बैठक 30 सितंबर 2016 के बाद से की गई। प्रमुख सुरक्षा उपलब्धियों को प्रस्तुत किया गया। इस दौरान यह भी बताया गया कि सुरक्षा उपायों को लगातार बेहतर बनाने और खनन कार्यों में सुरक्षा संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए कई तरह के प्रयास किए गए हैं।सुरक्षा में असाधारण प्रयासों के लिए इस कार्यक्रम में सुरक्षा नेता नियर मिस रिपोर्टर्स और सुरक्षा सितारे का सम्मान भी किया गया। मौके पर फैज तैयब ने कहा हम...