प्रतापगढ़ - कुंडा, जून 2 -- भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के 100 वर्ष पूर्ण होने पर सोमवार को कार्यकर्ताओं ने शताब्दी वर्ष समारोह और 23वां जिला सम्मेलन आयोजित किया। सर्वप्रथम शहीद भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। कार्यक्रमस्थल पर जिला सम्मेलन के वरिष्ठ नेता उदय नारायण मिश्र ने झंडारोहण किया। इसके बाद सुरेश चंद शर्मा ने झंडा गीत प्रस्तुत किया। देशभर में जन संघर्ष में शहादत देने वाले कम्युनिस्ट नेताओं के लिए दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। सम्मेलन का उद्घाटन पार्टी के राज्य कार्यकारिणी सदस्य कल्पनाथ गुप्ता ने किया। उन्होंने कहा कि भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की स्थापना 26 दिसंबर 1925 को हुई थी। इसी सम्मेलन में पहली बार इंकलाब जिंदाबाद, पूर्ण स्वराज का नारा दिया गया। देशभर में स्वतंत्रता आंदोलन में लाखों कम्युनिस्ट ने बलिदान ...