प्रयागराज, मार्च 1 -- उत्तर मध्य रेलवे के केंद्रीय अस्पताल में 100 वर्षीय महिला के कूल्हे का सफल प्रत्यारोपण किया गया। वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी अमित मालवीय ने बताया कि कालिंदीपुरम निवासी 100 वर्षीय समया राजकुमारी कुछ दिन पहले बाथरूम में गिर गई थीं। कूल्हा टूट गया था। उनके बेटे ने रेलवे अस्पताल में भर्ती कराया। 27 फरवरी को रेलवे के वरिष्ठ सर्जन डॉ. एसएस नायक की टीम ने ऑपरेशन करके कूल्हे का सफल प्रत्यारोपण किया। इस सफल ऑपरेशन के लिए चिकित्सा निदेशक डॉ. संजीव कुमार हांडू ने बधाई दी। इस ऑपरेशन में डॉ. आलोक यादव, डॉ. अशरा, मुख्य नर्सिंग अधीक्षक मंजू सोनकर, नर्सिंग अधीक्षक प्रीति, नर्सिंग अधीक्षक हरीश कुमार शर्मा, ड्रेसर अमित शुक्ला, हॉस्पिटल असिस्टेंट रेखा सिंह, मूल चंद, राजेंद्र कुमार तिवारी व रोमेश कुमार आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

हिंदी...