कटिहार, जून 28 -- आजमनगर, संवाद सूत्र दीवाकालीन गश्ती के दौरान ड्यूटी पर तैनात पुलिस अधिकारियों को सूचना मिली कि बंगाल से शराब की एक बड़ी खेप बिहार की ओर लाई जा रही है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए संबंधित मार्ग पर वाहन चेकिंग अभियान शुरू कर दिया। निमोल-राधानगर सड़क पर धपरा गांव के निकट एक ऑटो रिक्शा सवार व्यक्ति, पुलिस की गाड़ी देखते ही भागने का प्रयास करने लगा। पुलिस बल ने तत्परता से उसका पीछा कर ऑटो को पकड़ लिया। ऑटो रिक्शा की तलाशी लेने पर उसमें विभिन्न ब्रांड की कुल 77.870 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई। पुलिस ने हंजू मुर्मू को हिरासत में लेकर ऑटो को जब्त कर थाने ले आई। इसके अतिरिक्त अन्य स्थानों से बाइक और टेंपो के माध्यम से लाई जा रही शराब भी बरामद की गई, और पांच अन्य लोगों को गिरफ्तार किया गया। थानाध्यक्ष कुंदन कुम...