नई दिल्ली, फरवरी 24 -- हाल में बाजार में उतरी कंपनी एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी के शेयर धड़ाम हो गए हैं। एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी के शेयर सोमवार को BSE में 8 पर्सेंट से ज्यादा टूटकर 96.20 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयर अपने 52 हफ्ते के नए निचले स्तर पर जा पहुंचे हैं। कंपनी के शेयरों में लॉक-इन पीरियड आज खत्म हो रहा है और इस वजह से ही शेयरों में तेज गिरावट देखने को मिली है। एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 155.30 रुपये है। NTPC की अपनी सब्सिडियरी में 89% हिस्सेदारीनुवामा अल्टरनेटिव एंड क्वॉन्टिटेटिव रिसर्च के मुताबिक, एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी में तीन महीने का शेयरहोल्डर लॉक-इन पीरियड सोमवार को खत्म हो रहा है। 18.33 करोड़ शेयर या कंपनी की आउटस्टैंडिंग इक्विटी का 2 पर्सेंट ट्रेडिंग के लिए उपलब्ध होगा। एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी, ...