नई दिल्ली, जनवरी 20 -- नवरत्न कंपनी एनबीसीसी (इंडिया) लिमिटेड के शेयर पिछले कुछ समय से बिकवाली के दबाव में हैं। सिविल कंस्ट्रक्शन इंडस्ट्री से जुड़ी कंपनी एनबीसीसी के शेयर मंगलवार को 4 पर्सेंट से अधिक टूटकर 98 रुपये पर पहुंच गए हैं। पिछले 5 दिन में कंपनी के शेयरों में 8 पर्सेंट से अधिक की गिरावट आई है। वहीं, इस साल अब तक एनबीसीसी (इंडिया) लिमिटेड के शेयर करीब 20 पर्सेंट टूट गए हैं। एनबीसीसी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 130.60 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 70.82 रुपये है। 5 साल में 367% उछल गए हैं नवरत्न कंपनी के शेयरनवरत्न कंपनी एनबीसीसी (इंडिया) लिमिटेड के शेयर पिछले पांच साल में 367 पर्सेंट चढ़ गए हैं। एनबीसीसी के शेयर 22 जनवरी 2021 को 20.97 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 20 जनवरी 2026 को 98 रुपये पर जा पहुंचे ...