नई दिल्ली, जून 23 -- Stocks to Buy under Rs 100: प्रभुदास लीलाधर में टेक्निकल रिसर्च की वाइस प्रेसिडेंट वैशाली पारेख, आनंद राठी में डिप्टी वाइस प्रेसिडेंट-टेक्निकल रिसर्च मेहुल कोठारी, हेंसेक्स सिक्योरिटीज में एवीपी अनुसंधान महेश एम ओझा और एसएस वेल्थस्ट्रीट की फाउंडर सुगंधा सचदेवा ने आज के लिए 100 रुपये से कम के 5 इंट्राडे स्टॉक की सलाह दी है। इनमें यस बैंक, सुजलॉन एनर्जी, एबीएफआरएल, सैजिलिटी इंडिया, एसजेवीएन और सगिलिटी इंडिया शामिल हैं।वैशाली पारेख के शेयर टिप्स यस बैंक: 19.70 रुपये में खरीदें, टार्गेट प्राइस 21 रुपये का रखें और स्टॉप लॉस 19 रुपये पर लगाना न भूलें।मेहुल कोठारी के शेयर सुजलॉन एनर्जी: 63 रुपये में खरीदें, टार्गेट प्राइस 66.50 रुपये रखें और स्टॉप लॉस 61 रुपये पर लगाकर चलें। आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल या एबीएफआरएल: आदित्य ...