नई दिल्ली, फरवरी 6 -- Stocks to buy under Rs.100 : आज 100 रुपये से कम शेयरों पर दांव लगाने के लिए स्टॉक, मार्केट एक्सपर्ट्स एसएस वेल्थस्ट्रीट की संस्थापक सुगंधा सचदेवा, हेंसेक्स सिक्योरिटीज में एवीपी अनुसंधान महेश एम ओझा और लक्ष्मीश्री इन्वेस्टमेंट एंड सिक्योरिटीज के शोध प्रमुख अंशुल जैन ने एनएमडीसी स्टील, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, एएमजे लैंड होल्डिंग, सेंट्रम कैपिटल और मनाली पेट्रोकेमिकल्स के लिए ये पांच शेयर सुझाए हैं।सुगंधा सचदेवा के शेयर एनएमडीसी स्टील: सुगंधा सचदेवा ने एनएमडीसी स्टील को गिरावट पर 39.40 रुपये पर खरीदने की सलाह दी है। इसका टार्गेट प्राइस 41.20 रुपये रखा है और स्टॉप लॉस 38.40 रुपये पर लगाने को कहा है। बैंक ऑफ महाराष्ट्र: सचदेवा ने बैंक ऑफ महाराष्ट्र को 51.30 रुपये में बेचने की सलाह दी है। इसका टार्गेट 49.70 रुपये रखा है और स्...