नई दिल्ली, मई 6 -- Aayush Wellness Share Price: 100 रुपये से कम की कीमत वाले स्टॉक आयुष वेलनेस के शेयरों में आज फिर से अपर सर्किट लगा है। लगातार सातवां कारोबारी दिन है जब इस स्मॉल कैप स्टॉक की कीमतों में अपर सर्किट लगा है। इस तेजी के पीछे की वजह कंपनी के विस्तार की योजना को माना जा रहा है। बीएसई में आज मंगलवार को कंपनी के शेयर 2 प्रतिशत के अपर सर्किट लगने के बाद 94.09 रुपये के लेवल पर पहुंच गए। लगातार सात कारोबारी दिन से कंपनी के शेयरों में अपर सर्किट लगा है। बीते एक महीने में कंपनी के शेयरों की कीमतों में 50 प्रतिशत की तेजी आई है। यह भी पढ़ें- Rs.9400 टारगेट प्राइस, Rs.19 का डिविडेंड और 5 टुकड़ों में बंटेगा IT स्टॉककंपनी कर रही है विस्तार आयुष वेलनेस ने बताया है कि वो विस्तार करने रहे हैं। कंपनी इसके लिए शुरुआती तौर पर 25 करोड़ रुपये का ...