नई दिल्ली, मार्च 17 -- Texmaco Infrastructure के शेयरों में आज भारी उठा-पटक देखने को मिली है। सुबह कंपनी के शेयरों में तेजी दर्ज की गई थी। जिसके बाद 1.77 प्रतिशत की उछाल लेते हुए स्टॉक 101.40 रुपये के इंट्रा-डे हाई पर पहुंच गया। हालांकि, इसके बाद फिर से कंपनी के शेयरों में गिरावट का सिलसिला शुरू गया। बिकवाली के दबाव में यह स्टॉक 2.63 प्रतिशत लुढ़कने के बाद 97 रुपये के लेवल पर आ गया। लेकिन अब एक बड़ी खबर इस स्टॉक को लेकर आई है।DII ने खरीदे 70000 शेयर Texmaco Infrastructure में DII ने निवेश किया है। कोलकाता की इंस्टीट्यूशनल इंवेस्टर Adventz Finance Private Ltd ने कंपनी में अपनी हिस्सेदारी को बढ़ाया है। 12 मार्च को Adventz Finance Private Ltd ने कंपनी के 70,000 शेयर खरीदे हैं। यह खरीदारी ओपन मार्केट के जरिए हुई है। इस खरीदारी के बाद अब Adven...