नई दिल्ली, मई 5 -- 100 रुपये से कम की कीमत वाले स्टॉक जीएचसीएल टेक्सटाइल्स (GHCL Textiles) के शेयरों की कीमतों में आज तूफानी तेजी देखने को मिली। कंपनी के तिमाही नतीजों से निवेशक काफी खुश दिखाई दे रहे हैं। जीएचसीएल टेक्सटाइल्स ने सोमवार को तिमाही नतीजों का ऐलान किया। कंपनी ने बताया है कि सालना आधार पर उनका नेट प्रॉफिट 38.50 प्रतिशत बढ़ा है। जनवरी से मार्च 2025 के दौरान जीएचसीएल टेक्सटाइल का नेट प्रॉफिट 14.20 करोड़ रुपये रहा है। ऑपरेशन्स से कंपनी का रेवन्यू 283.61 करोड़ रुपये रहा है। जीएचसीएल ने बताया कि सालाना आधार पर कंपनी के रेवन्यू में 1 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखनने को मिली है। इसी तिमाही नतीजों के साथ जीएचससीएल टेक्सटाइल्स ने डिविडेंड का भी ऐलान किया है। यह भी पढ़ें- डिफेंस कंपनी कर रही IDL Explosives का अधिग्रहण, सोमवार को 8% चढ़ा भावएक ...