नई दिल्ली, मई 8 -- केनरा बैंक को चौथी तिमाही में 5003 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है। पिछले साल की मार्च तिमाही के मुकाबले सरकारी बैंक का मुनाफा 33 पर्सेंट बढ़ा है। एक साल पहले की समान अवधि में केनरा बैंक को 3757 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ था। तिमाही आधार पर देखें तो बैंक का मुनाफा 22 पर्सेंट बढ़ा है। बैंक को दिसंबर 2024 तिमाही में 4104 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ था। केनरा बैंक के शेयर गुरुवार को BSE में 95.38 रुपये पर बंद हुए हैं। झुनझुनवाला को डिविडेंड में मिलेंगे करीब 53 करोड़ रुपयेकेनरा बैंक के बोर्ड ने हर शेयर पर 4 रुपये (200 पर्सेंट) का डिविडेंड देना रिकमंड किया है। यह डिविडेंड वित्त वर्ष 2024-25 के लिए है। बैंक ने डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट 13 जून 2025 फिक्स की है। दिग्गज निवेशक रेखा झुनझुनवाला के पास केनरा बैंक के 13,24,43,000 शेयर हैं...