लखनऊ, सितम्बर 15 -- समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सोमवार को सत्तारूढ़ दल पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी राजनीतिक दल की तरह नहीं बल्कि एक गिरोह की तरह काम कर रही है। इस दौरान योगी के मंत्री ओम प्रकाश राजभर के जन्मदिन को लेकर पूछे गए सवाल पर अखिलेश यादव भड़क गए। उन्होंने कहा, उनके बारे में सवाल पूछकर भाव न बढ़ाएं। उनका जन्मदिन है तो क्या करें 100 रुपये भिजवा दें, हम तो इतना ही देते हैं। सपा मुख्यालय में पत्रकार वार्ता में यादव ने कहा, 'कानपुर में हत्या, ब्लैकमेलिंग, फर्जी मुठभेड़, जमीन के सौदे और पैसों के लेन-देन जैसे गंभीर मामले सामने आए हैं और अगर इनकी सही तरीके से जांच हो जाए, तो पूरी सरकार बेनकाब हो जाएगी। उन्होंने दावा किया "यहां तक कि भारतीय पुलिस सेव...