नई दिल्ली, सितम्बर 1 -- Classic Electrodes IPO Listing: क्लासिस इलेक्ट्रोड्स (इंडिया) लिमिटेड (Classic Electrodes (India) Limited) की शेयर बाजार में सधी शुरुआत हुई है। कंपनी की लिस्टिंग एनएसई एसएमई में 100 रुपये पर हुई है। कंपनी की शेयर बाजार में लिस्टिंग करीब 15 प्रतिशत के प्रीमियम पर हुई है। बता दें, कंपनी के आईपीओ का प्राइस बैंड 87 रुपये का है।कंपनी के शेयरों में लगा लोअर सर्किट लिस्टिंग के बाद कंपनी के शेयरों में लोअर सर्किट लगा है। 5 प्रतिशत की गिरावट के बाद कंपनी के शेयरों का भाव 95 रुपये के लेवल पर आ गया है। बता दें, यह स्टॉक 101 रुपये के इंट्रा-डे हाई पर पहुंच गया था। इस कंपनी का मार्केट कैप 170.67 करोड़ रुपये का है। यह भी पढ़ें- एक्सपर्ट को उम्मीद 1000 रुपये के पार जाएगा यह सेमीकंडक्टर स्टॉक22 अगस्त को खुला था आईपीओ कंपनी के आईपी...